Chandan News: आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली से जनता परेशान प्रखंड अधिकारी बनते हैं अनजान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड परिसर में इन दिनों आधार कार्ड बनाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण बिचौलियों की चांदी कट रही है। खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई महिला पुरुष रोज प्रखंड कार्यालय के काउंटर पर कार्ड बनाने आते हैं। लेकिन, मायूस होकर लौट जाना पड़ता है। हद तो यह है कि सुबह 6:00 बजे से ही कई लोग आधार कार्ड बनाने के लिए लाइन में लग जाते हैं। जबकि सीधे-साधे गरीब महिलाएं जिनका पति नहीं होने के कारण चार-पांच दिन का चक्कर लगाना पड़ता है। गीता देवी ने बताया कि 15 किलोमीटर दूर से 4 दिन का चक्कर लगा रही हूं आज भी मेरे बच्चे का आधार कार्ड बनना संभव नहीं 


लग रहा है। जबकि 2 दिन पहले ही 200/- रुपया ऑपरेटर को दिया गया है।  जब इस बात का जानकारी बीडियो राकेश कुमार को दिया गया तो बीडियो साहब ने तुरंत ही प्रखंड के अधिकारी को भेज कर महिला के बच्चे का आधार कार्ड बनवाया गया। कुछ व्यक्ति तो बिचौलियों को नाजायज राशि देकर तुरंत  आधार बना कर घर चले जाते हैं। आधार सेंटर पर भीड़ होने का फायदा उठा रहे हैं ऑपरेटर। जब इस बात का जानकारी ऑपरेटर से लिया गया तो पत्रकार पर ही भड़क उठे, ऑपरेटर सुरेंद्र मंडल। जबकि रेट चार्ट में है न्यू आधार   बनाने का फ्री लिखा हुआ है। और बच्चे का अपडेट भी फ्री लिखा हुआ। मोबाइल नंबर अपडेट करने का 50/- रुपया रेट चार्ज में लिखा हुआ है। जबकि कस्टमर से 100 से 200 रुपया लिया जा रहा है। जबकि दलाल को 500/ रुपया देने पर तुरंत ही आधार बना दिया जाता है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें