Chandan News: शिक्षकों का लंबित भुगतान को लेकर सामूहिक बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड कार्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला महासचिव  हीरालाल प्रकाश यादव जी के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र चांदन के सभागार में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश्वर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक में मुख्य रूप से कई महीनों से लंबित वेतन भुगतान,अंतर वेतन एरीयर,मातृत्व अवकाश वेतन एवं विभिन्न प्रकार के बकाया राशि के भुगतान हेतु पर चर्चा की गई साथ ही पदाधिकारी को निर्धारित समय के अंदर भुगतान कराने हेतु निर्णय लिया गया। चर्चा में यह कहा कि हम लोगों कि समस्या पर विचार नहीं 


होती है तो संघ को आंदोलन हेतु बाध्य होगा। इस बैठक में कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने जीवन यापन चलाने में असमर्थता की बात कही। शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक के आसपास  अनियमिततायें की भूमिका आजकल कुछ ज्यादा ही बढ़ जाने के कारण संघ इसके विरोध में भी कुछ कदम उठाने के लिए मजबूर है। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न समस्याओं की ओर संगठन का ध्यान आकृष्ट कराया । जबकि शिक्षक ही देश का भविष्य बनाने का कार्य करते हैं।उसके बावजूद भी सरकार शिक्षकों के प्रति असंवेदनशील है। बैठक में मुख्य रूप से किशोर सिंह अलीग्राम यादव,अरुण कुमार,रहमान अंसारी, पार्थ सारथी, प्रिंस प्रकाश ,आनंद कुमार,राजीव रंजन ,अशोक तांती,शशिकांत पोद्दार ,अमृता सिंह,सरिता कुमारी, हेमंती कुमारी उपस्थित थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें