Chandan News: शतचंडी महायज्ञ को लेकर चांदन दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन बाजार स्थित श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर चांदन के प्रांगण में पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे के नेतृत्व में शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार 6 मार्च को गणमान्य श्रद्धालुओं के साथ बैठक आयोजित की गई । जिसमें दुर्गा पूजा समिति की ओर से शतचंडी महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया।  यज्ञ को सफल बनाने के लिए संयोजक- श्री चंद्र मोहन पाण्डेय को मनोनीत किया गया। सह सचिव- श्री नंदकिशोर बरनवाल, श्री अरुण मिस्त्री, श्री चंदन सिन्हा, श्री मनीष शर्मा एवं कोषाध्यक्ष में श्री अवधेश पोद्दार, श्री रंजन बरनवाल को सर्वसम्मति से चुना गया। दुर्गा पूजा समिति की ओर से यज्ञ कार्यक्रम का भी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि शतचंडी महायज्ञ के 


आयोजन में ध्वजारोहण 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को किया जाएगा साथ ही कलश यात्रा 31 मई 2022 दिन मंगलवार को  एवं मंडप प्रवेश और अग्नि स्थापन 1 जून 2022 दिन बुधवार को होना है। एवं जल प्रवाह 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को होना है। यज्ञ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार ने आम जनता कार्यकारिणी सदस्यों से शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया गया। इस बैठक में उपस्थित दुर्गा मंदिर चांदन के आचार्य श्री लाल मोहन पांडेय जी, पूजक  श्री उपेंद्र पांडेय, श्री रामचरित्र मिस्त्री,  श्री हरे कृष्ण पांडेय, श्री चंद्र मोहन पांडेय, श्री गोपाल पांडेय, श्री बिनोद पांडेय, श्री रामचंद्र मिस्त्री, मुखिया अनिल कुमार, भास्कर पांडेय, प्रिय चंद्र आजाद, प्रेमचंद्र आजाद, आदित्य पोद्दार, नीरज सिन्हा, राजीव शर्मा, धीरज शर्मा, मिथिलेश शर्मा, देवेंद्र मिस्त्री, प्रभु मिस्त्री, उमाकांत पांडेय, अरुण पोद्दार, निरंजन सिंह, मणिकांत शर्मा, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें