Chandan News: 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दरिंदगी के खिलाफ चांदन प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में एक दिवसीय शोक सभा एवम मौन जुलूस का आयोजन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बुधवार 23 मार्च 2022 को चांदन प्रखंड के बीआरसी कार्यालय के समीप प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बीते दिनों हुई घटनाओं को लेकर मानसी को न्याय दिलाने की मांग एवं उस फूल सी बच्ची की मृत आत्मा की शांति के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात उस गरीब परिवार को आर्थिक मदद के लिए तैयारी की चर्चा की गई। श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिका ज्योति कुमारी सभी शिक्षक समुदाय परिवार से निवेदन करते हुए कही कि गंदगी मानसिकता को दूर करने के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों में नैतिक और मालवीय मूल्यों के विकास कैसे हो ताकि ऐसी घटना की पूनरावृत्ति ना हो इस पर विचार करने की जरूरत है। जिस तरह बेटी को समझाया जाता है, उसी प्रकार बेटों को भी समझाया जाए इसके लिए घर के सभी परिवार माता पिता के निगाहें  बेटा पर भी उसी तरह रखने की जरूरत है ताकि आने 

वाले समय में हमारे भी बच्चे कोई कुकर्म न कर बैठे। तत्पश्चात भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं के द्वारा प्रखंड परिसर से निकलकर पीड़ित परिवार के घर तक मौन जुलूस निकाला गया। साथ ही साथ पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने तन मन से आर्थिक सहयोग एवं कुकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में बच्ची के पिता को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े इस के लिए हर संभव मदद देने को आश्वासन दिया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के जिला महासचिव हीरालाल यादव नियमित संघ के सचिव आदित्य कुमार उत्तम कुमार हेमंत दुबे, मनोज सिंह ,पंकज पांडे,अभिमन्यु कुमार रोहित कुमार प्रिंस प्रकाश मोदी अमृता सिंह शशि पोद्दार ज्योति कुमारी रितु कुमारी आदित्य कुमार अरुण मंडल आदि मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मुकेश यादव ने की ,संचालन आनंद कुमार ने  किया।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें