Chandan News: 8 वर्षीय छात्रा के गैंगरेप मामले में न्याय दिलाने को लेकर प्रखंड के उच्च विद्यालय कुसुमजोरी के छात्र छात्राओं ने निकाली गई कैंडल मार्च

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि बांका जिले के चांदन प्रखंड के चांदन के पांच नम्बर वार्ड से होली के दिन एक बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था। बच्ची को पहले अपहरण किया गया, फिर उन दरिन्दों के द्वारा सामुहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में बांका के कई प्रखंडों के विभिन्न समुदाय के लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर आरोपी को फांसी देने की मांग की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। क्या बच्चे, क्या बुढ़े, चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम सभी समुदाय के लोग सामिल हुए। मार्च में सामिल सभी लोगों ने बच्ची की फोटो के आगे कैंडिल जलाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही मृत मासूम बच्ची की आत्मा को शांति सुमन अर्पित किया। और कैंडल मार्च में सामिल लोगों ने सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते 

हुए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग करते नजर आए। जिससे और किसी घर की मां बेटी की गोद सुना नहीं हो सके। इसी कड़ी में चांदन बाजार की 8 वर्षीय छात्रा के गैंगरेप मामले में न्याय दिलाने को लेकर प्रखंड के कुसुमजोरी में भी शनिवार सुबह 10 बजे  विरोध प्रदर्शन मार्च निकाली गई। विरोध प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर बरनवाल के नेतृत्व में संपन्न की गई। जिसमें उच्च विद्यालय कुसुम जोरी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक के अलावा दर्जनों ग्रामीण युवक सामिल हुए। विरोध प्रदर्शन कुसुम जोरी विद्यालय से लेकर सिमरामोड़ मुस्कोडवा कुंम्भराडीह गांव होते हुए वापस स्कूल तक किया गया। इस दुःख की घडी में मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंसिपल श्यामसुंदर बरनवाल, शिक्षक अवधेश कुमार, आदि के साथ ग्रामीण देवराज दास कुंदन कुमार मुन्ना साह, शंकर शाह संजय पोद्दार होरील पोद्दार विकास शाह के साथ दर्जनों स्वर्णकार समाज के लोग शामिल थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें