Chandan News: 433 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी छात्रा रितिका कुमारी- चांदन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार 31 मार्च की अपराह्न तीन बजे  जारी होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे,खास कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों की जमकर तारीफ हो रही है ।ज्ञात हो कि इस साल 79=फ़ीसदी छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें चांदन प्रखंड के एम एम के जी उच्च विद्यालय चांदन की छात्रा रितिका कुमारी पिता अजीत पाण्डेय ने 433 अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर छात्रा बनी। वहीं इसी विद्यालय के छात्र धोनी कुमार 430 अंकित कुमार 404 आर्यन कुमार 384 अतिवृष्टि कुमारी 341 मोहम्मद अबरार 327 नजमा खातून 312 अंक 

प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी ओर  चांदन पंचायत के उप मुखिया संजीव कुमार पोद्दार के पुत्र अंशु कुमार ने 420 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसी प्रकार प्रखंड के उच्च विद्यालय कुसुम जोरी की छात्रा रानी कुमारी पिता हेमलाल दास ने 424 अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनीं और विद्यालय का गौरव बढ़ाया। ज्ञात हो कि इस साल बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा में कुल 16, 11,099 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 8,20,179 छात्र एवं 7,90,920 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे। जहां चांदन प्रखंड क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम से अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने गर्व महसूस करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ‌

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें