Bounsi News: एडीएम ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। एडीएम माधव कुमार सिंह के द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बुधवार को अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि, पूरे जिले में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अगले एक-दो माह के बाद बड़ा अभियान चलाकर ऐसे जमीन को खाली कराया जाएगा। अप्रैल माह में अभियान चलाकर ऐसे सारे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। साथ ही बौंसी बाजार के अस्थाई अतिक्रमण को भी पूरी तरह से हटाने का काम किया जाएगा और ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। मुख्य रूप से जन सुविधाओं का विस्तार करना प्रशासन का लक्ष्य है। यही वजह है कि, म्यूटेशन का कार्य पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर तरीके से किया गया। पिछले वर्ष यह 67% था। अभी यह बढ़कर 


95% हो गया है। आरटीपीएस में निर्धारित समय अवधि के अंदर आवेदन देने वाले लोगों को का काम हो इसके लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि, निर्धारित समयावधि में म्यूटेशन का डिस्पोजल नहीं हो रहा है। जिसको लेकर अंचल कर्मियों को निर्देश दिया गया है। इसके लिए बांका के सभी अंचलों में मिशन मोड अभियान में कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान कई दिशा-निर्देश के साथ-साथ अभिलेखागार में अप्रैल और मई के महीने में कैंप कराने का भी निर्देश दिया गया है। मुख्य रूप से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भी सभी लोग यहां पर आएंगे। जहां लगान संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें