Bounsi News: दिव्यांगजनों के लिए शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए दर्जनों दिव्यांगों की शारीरिक दिव्यांगता की जांच डॉ पंकज कुमार के द्वारा की गई। मालूम हो कि,डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा अब तक 500 से ज्यादा दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाया गया है। जानकारी देते हुए चिकित्सक ने बताया कि, दिव्यांगता कि दो 

दर्जन से ज्यादा कैटेगरी है। जिसमें मुख्य रुप से बौनापन, कम दृष्टि, दृष्टिहिनता, सुनाई नहीं देना, सुनने में कठिनाई, होम्योफीलिया, थायलिसिया सहित अन्य हैं। वहीं मौके पर कुमकुम देवी, दिलीप शाह, परमानंद साह, अशोक कुमार घोष, चंदा कुमारी, फैजल अंसारी सहित एक दर्जन से ज्यादा दिव्यांग जनों के कागजात लिए गए हैं और उनकी दिव्यांगता की जांच की जाएगी। बताया गया कि, अगले शिविर में इन दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मालूम हो कि डॉ पंकज कुमार के द्वारा लगातार दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें