Bounsi News: अवैध शराब कारोबार मामले के आरोपी को दोबारा भेजा गया जेल

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पूर्व आरोपी को गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने के आरोप में दोबारा गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि, पहले इसकी गिरफ्तारी अवैध शराब कारोबार के मामले में की गई थी। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, आरोपी को बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ समीप से सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद मंगलवार को रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई थी। जानकारी के अनुसार 27 अगस्त 2017 में सुमो विक्टा वाहन को 

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वाहन की जांच की जा रही थी। कागजात की जांच करने के बाद पता चला की, फर्जी तरीके से कागजात बनाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। जिला परिवहन पदाधिकारी बांका के सत्यापन के बाद वाहन के मालिक और संचालक सहरसा जिला के बिहरा थाना अंतर्गत ओकाही ग्राम निवासी स्वर्गीय राम रूप यादव के पुत्र रामचंद्र प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया। इस मामले में फिर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें