Rewari News : नव प्रकाशित पुस्तक रेजांगला शौर्य गाथा लोकार्पित

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की रेवाड़ी इकाई तथा रेजांगला शौर्य समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में समिति के संस्थापक महासचिव नरेश चौहान 'राष्ट्रपूत' की नव प्रकाशित पुस्तक रेजांगला शौर्य गाथा का लोकार्पण आज दिल्ली रोड़ स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर किया गया। रेजांगला युद्ध के शहीद सूबेदार हरि सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनकी अर्धांगिनी वीर नारी शांति देवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस साहित्यिक कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रचनाकार प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा ने की। समिति के संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। रेजांगला युद्ध के जीवित योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव तथा परिषद् के प्रांतीय मार्गदर्शक डॉ. शिवकुमार खंडेलवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।



युवा गायक मुकेश जांगड़ा की रेजांगला रागनी से प्रारंभ हुए से इस कार्यक्रम में पुस्तक चर्चा मुख्य आकर्षण रहा। 

अध्यक्षीय संबोधन में जहां प्रो. शर्मा ने पुस्तक को रेजांगला शहादत का प्रेरक दस्तावेज बताते हुए इसे रेजांगला शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया,वहीं मुख्य अतिथि शांति देवी ने इसे शहीदों का सच्चा सम्मान कहा।

सोनीपत से पधारे डॉ. खंडेलवाल ने पुस्तक को ऐतिहासिक लेखन का प्रेरक अध्याय तथा रेजांगला युद्ध के जीवित योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव ने इसे अहीरवाल की स्वर्णिम सैनिक संस्कृति का अनूठा दस्तावेज बताया।

साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित पुस्तक चर्चा कार्यक्रम में सभी समीक्षकों इतिहासकार डॉ. लक्ष्मीनारायण कौशिक, लेखक व संपादक रमेश राव पायलट तथा परिषद् महामंत्री व कवि गोपाल वासिष्ठ ने इस शोधपरक लेखन के लिए लेखक के संस्थागत जुड़ाव को रेखांकित किया। श्रीजी इंटरटेनमेंट की 'दिवाली बासठ की' रचना ने भावविभोर कर दिया।

पुस्तक के लेखक नरेश चौहान 'राष्ट्रपूत' इस पुस्तक के दस्तावेजीकरण से जुड़े संस्मरण प्रस्तुत करते हुए इसे सभी का साझा प्रयास बताया। परिषद् की जिला अध्यक्षा श्रुति शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर इस पुस्तक के प्रचार प्रसार हेतु शौर्य साहित्य दूत सम्मान दिया गया, जिनमें प्रो. अनिरुद्ध यादव,  डॉ रमेश मदान, नितिन कौशिक एडवोकेट, प्रताप यादव, अमित स्वामी, इंजीनियर कंवर सिंह यादव, कप्तान चंदगी राम यादव, कप्तान भोलाराम यादव, नविन्द्रा यादव, कप्तान चंदन सिंह, कप्तान बलबीर सिंह, सूबेदार मेजर धर्मदेव, वीपी शर्मा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

समारोह में उपस्थित रचनाकारों को साहित्य देकर सम्मानित किया गया जिनमें वरिष्ठ रचनाकार त्रिलोक कौशिक, अहमना मनोहर,डॉ कविता गुप्ता, अरविंद भारद्वाज, राजेश भुलक्कड़, तेजभान कुकरेजा, योगेश हरियाणवी शामिल रहे। कार्यक्रम में रेजांगला युद्ध से जुड़ी वीरांगनाओं को विशेष तौर पर अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष राव केहर सिंह एडवोकेट, डॉ लक्ष्मी नारायण शर्मा रामकिशन शास्त्री आर्य संभरिया विनीत सिंह तवर नैंसी चौहान हर्ष कुमार प्रोफेसर विनीत मिश्रा, सुहेल गुप्ता, डॉ कंवरसिंह यादव, विवेक यादव, विजय नारायण, श्रीभगवान फौगाट आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें