Rewari News : गाँव खोरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुए घिनौने कृत्य के खिलाफ महापंचायत हुई



ग्राम समाचार न्यूज : गाँव खोरी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में गत दिनों मंदिर प्रांगण में हुए कृत्य के विरोध में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए धीरज शर्मा जांगड़ा ने बताया कि महापंचायत में आसपास  के सैकड़ों ग्रामीणों समेत गांवो के सरपंच, नंबरदार व अनेक समाज के प्रतिनिधि इस महापंचायत में उपस्थित रहे, महापंचायत की अध्यक्षता खुशीराम शर्मा धारूहेड़ा ने की. सबसे पहले महापंचायत ने इस घोर कृत्य के लिए रोष प्रकट करते हुए कहा कि यह एक औछी मानसिकता की निशानी है इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी बंधुओं से विचार विमर्श करने के बाद एक कमेटी बनाई गई जिसमें आसपास के गांवो के सरपंच, नंबरदार व अनेक समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित किए गए हैं जो आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाएगे. 



मौके पर ही पहुंचे खोल चौकी इंचार्ज ने पंचायत में पहुंचकर बताया कि सीसीटीवी खंगालने पर उसमें दिखाई दिए युवक की तरह दिखने वाला एक मानसिक रूप से रोगी युवक को काबू किया है आवश्यक कार्रवाई के बाद पुष्टि की जाएगी, पंचायत ने पुलिस प्रशासन से यह भी निवेदन किया कि किसी भी निर्दोष पर गाज नहीं गिरनी चाहिए, 



पंचायत ने मौके पर ही पुलिस को ज्ञापन सौंप कर आगे की कार्रवाई करने का निवेदन किया, इस महापंचायत में गुड़गांव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, तावडू, धारूहेड़ा, कोसली, बावल  समेत आसपास के क्षेत्रों से अनेक गणमान्य बंधु व मीडिया कर्मी मौजूद रहे. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें