Rewari News : सूबेदार हरि सिंह यादव का बलिदान दिवस 15 फरवरी को रेजांगला शौर्य गाथा पुस्तक का लोकार्पण एंव पुस्तक चर्चा के रूप में मनाया जाएगा

 


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : अखिल भारतीय साहित्य परिषद हरियाणा प्रांत रेवाड़ी शाखा एंव रेजांगला शौर्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में 15 फरवरी मंगलवार को  दोपहर 2 बजे स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य गाथा पुस्तक लोकार्पण एंव चर्चा का आयोजन किया जाएगा ।

आजादी के अमृत महोत्सव व रेजांगला युद्ध के हीरक जयंति वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 95 वर्षीय श्रीमती शान्ति देवी वीर नारी शहीद सूबेदार हरि सिंह यादव और अध्यक्षता प्रो रमेश चंद्र शर्मा कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष अ.भा.सा.प. की होगी । आर पी एस   शिक्षण संस्थान गुरूप के संस्थापक निदेशक ओ पी यादव एडवोकेट तथा डा. शिव कुमार खंडेलवाल, मार्गदर्शक परिषद मंडल विशिष्ट अतिथि जबकि स्वागत अध्यक्ष कर्नल रणबीर सिंह यादव होंगे । समिति के उपाध्यक्ष राव केहर सिंह एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री के संरक्षण व अध्यक्ष राव संजय सिंह के सहयोग से समिति के संस्थापक महासचिव नरेश चौहान राष्ट्रपूत द्वारा लिखित इस दस्तावेजी पुस्तक पर चर्चा में संस्कृति लेखक व स्तम्भ कार सत्यवीर नाहड़िया, इतिहासकार लेखक डा लक्ष्मी नारायण कौशिक,हरियाणा लाइव के सम्पादक रमेश राव पायलट तथा वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल वाशिष्ठ भाग लेंगे । 

उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर 1962 के अद्वितीय रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों के पार्थिव शरीर तीन महीने बाद फरवरी 1963 में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास की मदद से सप्ताह भर चले आप्रेशन रेस्क्यू के तहत नीचे लाए गए और उनका सामूहिक दाह संस्कार कम्पनी के 200 पोडं वजनी सवा छ फुट लम्बे तगड़े सूबेदार मेजर हरि सिंह यादव के हाथों सम्पन्न हुआ जो अपनों का ह्रदय विदारक सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और 15 फरवरी 1963 को वहीं ढ़ेर हो गए। रेजांगला के शहीदों के साथ सूबेदार हरि सिंह का भी चुशूल स्थित अहीर धाम रेजांगला स्मारक में दाह संस्कार किया गया । 

समिति पदाधिकारी और परिषद अध्यक्षा श्रुति शर्मा के नेतृत्व में रेजांगला शौर्य गाथा के इतिहास को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजन में इलाके के नवोदित व स्थापित साहित्यकारों, बुद्धिजीवी महानुभावों, मिडिया जगत को शहीद परिवारों के साथ आमंत्रित किया गया है ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें