Ramgarh News: प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में दूसरे दिन 220 प्रतिभागियों ने लिया भाग




ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट::-  सिदो कान्हू मैदान, रामगढ़ में जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2021-22 के दूसरे दिन रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों से 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी का बैटरी एवं स्किल टेस्ट लिया गया। अविनेश कुमार त्रिपाठी जिला खेल पदाधिकारी रामगढ़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी बच्चों को बताया गया कि राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता रांची में दिनांक 1 मार्च से 4 मार्च 2022 तक होगा जिसमें खिलाड़ियों का चयन Battery test में - शारीरिक वजन-अधिकतम 35 किलोग्राम, ऊचाई-अधिकतम 124 से 153 सेंटीमीटर होगा। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों से पूरी क्षमता से प्रदर्शन करने की बात कही एवं उन्हें राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को फुटबॉल (बालक बालिका) बैडमिंटन (बालक), वॉलीबॉल (बालिका), एथलेटिक्स (बालक बालिका) का स्किल टेस्ट लिया गया। इस दौरान सी0डी0 सिंह, मो0 कमरूदीन, भोलानाथ महली डे बोर्डिंग प्रशिक्षक, प्रकाश महतो, सूरज मुंडा एवं शारिरिक प्रशिक्षक, समेत बच्चें उपस्थित थे।

अमन राज के सौजन्य से:-


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें