Pathargama News: विधायक ने किया पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास







ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार 22 फरवरी को स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल ने गोड्डा विधानसभा अंतर्गत पथरगामा प्रखंड में पंजरहार से जोगीडीह होते हुए तरडीहा तक 1 करोड़ 57 लाख 871 रुपए की लागत से 2.5 किलो मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया| वहीं दूसरी तरफ 56,672 लाख की लागत से गोड्डा विधानसभा में भाजपा के पक्ष में सबसे अधिक वोट देने वाला गांव पथरगामा का सोनार चक में 1.5 किलोमीटर ग्रामीण पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य का तथा 74.954 लाख रुपए की लागत से सिमरिया से लकड़ जोरी तक 1 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा के बथानटांड़ से सुंदर मोर तक 133,675 करोड़ की लागत से 3.450 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया है| बसंतराय प्रखंड के गोपीचक से गौरीकिता तक और फुलवरिया से अंबा पथ तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास समय अभाव के चलते आज नहीं हो पाया, जिसे अगले निर्धारित तारीख तक कर दिया जाएगा| सुनारचक में मौके के नाम संबोधन में विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में हमें सबसे ज्यादा प्यार सुनार चक में ही मिला है| जहां प्यार मिला है वहां मैंने प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किया है और करता रहूंगा| और मेरी पहली प्राथमिकता यह भी है कि जहां मुझे प्यार नहीं मिला है वहां मुझे प्यार और विश्वास मिले इसके लिए लगातार कोशिश में लगा हुआ हूं| मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी बलिराम रावत, विधायक के निजी सचिव विजय श्री, वरिष्ठ भाजपाई सिया राम भगत, पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित, उपाध्यक्ष सोनू भगत, प्रखंड महामंत्री मुनीलाल भगत, मनीष रंजन, विक्की कुमार आदि मौजूद थे|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें