Pathargama News: पथरगामा में एक माह में दूसरी बार फिर जलापूर्ति ठप



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा में शनिवार को जलापूर्ति एक बार फिर ठप हो गई| गत 8 फरवरी को भी जल आपूर्ति ठप हो गई थी| करवट बदल रहे मौसम के कारण बढ़ते जा रहे तपिश में जलापूर्ति का ठप हो जाने से लोगों को भीषण परेशानी हो गई है| पूछे जाने पर जलापूर्ति के रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत पंडित ने बताया कि शुक्रवार को सुंदर नदी के पास पाइप लाइन में मरम्मत का कार्य कराए जाने के चलते जलापूर्ति नहीं हो सका| हालांकि जलापूर्ति वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है, बावजूद घर-द्वार धोने, कपड़े धोने, नहाने, जानवरों को पिलाने आदि का तमाम काम इसी पानी के द्वारा किया जाता है| वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट खराब रहने के कारण पानी को बिना फिल्टर किए हैं सप्लाई किया जाता है| मीठे पानी के लिए तरस रहे पथरगामा वासियों के लिए इसी पानी को उबालकर, निथार कर अथवा छानकर पीने के काम में लाना मजबूरी बन गई है क्योंकि सुंदर नदी का पानी मीठा है|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें