Pathargama News: घाट कुराबा स्कूल प्रबंधन समिति राजनीति का शिकार

  



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पुनर्गठन के बाद से ही घाट पुरावा स्कूल का प्रबंधन समिति लगभग 1 साल से राजनीति का शिकार होकर अधर में लटक कर रह गया है| जानकारी के अनुसार 15/10/ 2021 को स्कूल प्रबंधन समिति का ग्रामसभा कर नई कमेटी का चयन प्रभारी के देखरेख में किया गया था l  इसके पूर्व जो कमेटी का चयन हुआ था 4/10/ 2017 को आम सभा कर कल्पना देवी को संयोजिका के पद पर चयनित किया गया था l  3 साल कार्यकाल पूरा होने पर ग्रामसभा कर पुनर्गठन किया गया| इसके बाद पूर्व संयोजिका कल्पना देवी के द्वारा  जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गलत ग्राम सभा का हवाला दिया गया| विभागीय पत्र के अनुसार  विद्यालय में कल्पना देवी के बच्चा का नामांकन नहीं है और जिनका बच्चा स्कूल में नहीं पडता है| इसलिए उसका चयन नहीं किया जा सकाl इस मामले को लेकर जांच कमेटी भेजी गई| जांच टीम के द्वारा जो रिपोर्ट सौंपी गई उसमें 8 व्यक्तियों का इस्तीफा देने की बात कही गई| जांच के दौरान दो लोगों ने इस्तीफा देने के बाद सरकार की| इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा 26/10/2021 को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी ने 17/11/21 को प्रधानाध्यापक को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भेजकर विभाग को सूचित करने का भी निर्देश दिया| बावजूद अब तक तमाम विभागीय कार्रवाई के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं  किया गया है| प्रधानाध्यापक जय कृष्ण के द्वारा बताया गया कि इन्हीं सब कारणों के कारण मैंने प्रधानाध्यापक पद से इस्तीफा दे दिया है| हालांकि अब नए प्रधानाध्यापक आ गए हैं l इस मामले के बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घांटी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए मेहरमा और गोड्डा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है| उन लोगों का जांच रिपोर्ट सबमिट करने के उपरांत जिला से तय किया जाएगा कि गठित कमेटी को कार्यभार सौंपा जाए अथवा कमेटी का पुनर्गठन किया जाए|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें