ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोड्डा एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल महागामा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जैसा की आप जान रहें हैं कि फरवरी माह शुरू हो गया है, और तेज गति की हवा चलनी शुरू हो गई है। हवा की तेज गति के कारण कई जगहों पर पेड़ की डालियां विद्युत तार के सम्पर्क में आ जाती हैं और समान्य विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है। विभाग द्वारा वैसे जगहों पर विद्युत तार के सम्पर्क में आने वाले पेड़ की डालियों को छांटने का कार्य किया जा रहा है। फिर भी ऐसे बहुत जगह हैं जहां पेड़ की डाली के तार में सटने की जानकारी नहीं होने के कारण उस जगह की डाली की छंटाई नहीं हो पाती है और समान्य विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है। सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है की यदि आपके गाँव में या गाँव के आसपास कोई पेड़ की डाली विद्युत तार में सट रही है, तो इसकी जानकारी विभाग को जरूर दें, ताकि वैसे जगहों पर विद्युत तार के सम्पर्क में आने वाले पेड़ों के डालियों की छंटाई किया जा सके। और आपको समान्य विद्युत आपूर्ति मिलती रहे।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोड्डा के लिए सम्पर्क मोबाइल नंबर- 9097405027
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल महागामा के लिए सम्पर्क मोबाइल नंबर- 8809011994
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें