Godda News: भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज भारतीय जनता पार्टी गोड्डा जिला इकाई द्वारा हजारीबाग (बरई) के रुपेश पांडे हत्याकांड के विरोध में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया सरकार विरोधी नारे के साथ मशाल जुलूस गोड्डा के हटिया चौक से लेकर कारगिल चौक तक निकाला गया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी गोड्डा के जिला अध्यक्ष श्री राजीव मेहता जी ने किया। ज्ञात हो कि हजारीबाग के बरही में रुपेश पांडे की हत्या मोबलीचिंग के तहत कर दी गई। या घटना सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान की घटना है। इस हत्या में एक विशेष समुदाय के लोगों ने निर्दोष एवं युवा छात्र रुपेश की हत्या कर दी गई, इस हत्या का उद्भेदन और रुपेश के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एवं रुपेश के आत्मा को शांति देने के लिए इस रहस्य से पर्दा उठना आवश्यक है।प्रशासन उल्टे रुपेश के परिजनों को झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास के लिए भाया दोहन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों में मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रूपेश पांडे हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए हेमंत सोरेन के विरोध उनको पुतला जलाने का कार्य करके उन्हें जगाने का प्रयास कर रही है। पुतला दहन एवं मशाल जुलूस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया जी, जिला उपाध्यक्ष लील सी हेंब्रम, लक्ष्मी चक्रवर्ती, जिला कोषाध्यक्ष अनिल साह, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह, महिला जिला अध्यक्ष डॉली गुप्ता, महिला महामंत्री सरिता दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भगत, राजीव भगत, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन झा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रियांशु राज, नगर के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा, अंजनी झा, श्याम जायसवाल, नरेश यादव, सभी मंडल के अध्यक्ष महामंत्री, महिला मंडल अध्यक्ष और महामंत्री आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें