Godda News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा/ खनन/ विद्युत/ सुरक्षा समिति एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा भी विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा खनन विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। जिले में हो रहे अवैध खनन पर रोक एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु उपायुक्त द्वारा सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में बालू के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु रात्रि में सघन छापेमारी अभियान चलाने के निदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों/ पुलिस कर्मियों को निदेश दिए गए कि एंट्री पॉइंट्स पर विशेष रूप से पैनी नजर रखें जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण खतरनाक जगहों पर रंबल स्ट्रिप्स /रिफ्लेक्टर लाइट /cautionary signage लगाने से संबंधित आवश्यक निर्देश संबंधित सड़क एजेंसी के कार्यपालक अभियंता (एनएच एवं पी डब्लूडी) को दिए गए। उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को निरंतर किया जाए। उपायुक्त के द्वारा रोड से संबंधित कार्यो की भी विशेष रूप से समीक्षा की गई। इल्लीगल ब्रेकर को हटाने, ब्रेकरों का प्रॉपर डिजाइन मे सुधार करने सहित अन्य बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। उक्त बैठक में उपायुक्त ने उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित कार्यो की भी समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर उक्त लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करें और इल्लीगल कनेक्शन पर जांच के निर्देश दिए गए एवं बड़े बकायेदारों के बिल भुगतान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी सरकारी विभाग से संबंधित खराब एवं जर्जर सरकारी वाहनों की जांच हेतु मोटरयान निरीक्षक गोड्डा को निर्देश दिए गए कि उन्हें कंडम घोषित करते हुए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाए।उपायुक्त के द्वारा ईसीएल ललमटिया से संबंधित कोयला चोरी के मामले को लेकर संबंधित थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए ताकि इनमें संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा सके। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा शिव शंकर तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक, अन्य पदाधिकारी गण सहित संबंधित विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें