Godda News: 120 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद/ एक गिरफ्तार


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत गुरुवार की देर संध्या गोड्डा जिला अंतर्गत राजाभीठा थाना प्रभारी अमित अभिषेक ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ तेलो जबड़ी गांव के खेत में बने पुलिया के नीचे छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग और इंपीरियल ब्लू भारी मात्रा में जप्त किया| छापामारी के दौरान 375 एम एल रॉयल स्टैग का 60 बोतल और 375 एम एल इंपीरियल ब्लू की 60 बोतल सहित बोरे में बंद नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले रैपर, स्टीकर, स्पिरिट की बोतल और बोतल में ढक्कन सील करने वाला मशीन आदि को बरामद किया गया है| छापामारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागे लगा जिसे इन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया| गिरफ्तार युवक है अरविंद कुमार मंडल पथरगामा थाना क्षेत्र के बोहा गांव का निवासी बताया जाता है| गिरफ्तार युवक का तार नकली शराब बनाने वाले शराब माफियाओं से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है| फिलहाल गिरफ्तार युवक के बयान को दर्ज कर बड़ी मछली की तलाश तेज कर दी गई है| उपरोक्त घटना की जानकारी  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त रुप से पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह और थाना प्रभारी अमित अभिषेक

 ने पत्रकारों को दी| जप्त नकली अंग्रेज़ी शराब पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु आबकारी अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है| छापामारी दल में शामिल सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गौड़, सब इंस्पेक्टर चमारी यादव, पुलिस बल के जवान रवि कुमार, गंगा कुमार, सिकंदर कुमार और रमेश कुमार शामिल थे। गुरुवार की देर संध्या अवैध शराब के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हलचल व्याप्त है|


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें