Chandan News: विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में तीन उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज

ग्राम समाचार,चांदन,बांका।आनंदपुर ओपी क्षेत्र के केंदुआर, अलगडूमर, कुसुमघट गांव में दिनांक 9 फरवरी 2022 को गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया इस मौके पर चांदन विद्युत अभियंता रवि राज कुमार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की अतिरिक्त श्री संजीत कुमार आदि के साथ मानव दल खूबलाल यादव एवं भोला शर्मा के संजुक्ता में समय करीब 1:15 पर ग्राम केंदुआर पहुंचा जहां देखा गया कि उपभोक्ता गोपाल कुमार दास पिता केसो दास अपने परिसर में लगे विद्युत एलटीटी लाइन में सर्विस तार जोड़कर 87 वाट (9501 रुपए)विद्युत ऊर्जा भार का अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया इसी तरह कुसुमघट गांव के राजबली पासवान 

पिता स्वर्गीय महादेव पासवान सविस्तार जोड़कर 36 वाट ₹(4213 )का विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया गया तथा अलगडूमर गांव निवासी मंजकेश्वर यादव पिता स्वर्गीय विशन या प्रसाद यादव के द्वारा परिसर में एलटी लाइन में सविस्तार जोड़कर 87 वाट का विद्युत ऊर्जा अवैध तरीके से उर्जा खपत करते पाया गया जिससे एसबी पी डी सी एल का 9501 रुपए क्षती को लेकर धारा 135 एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज कराया गया। जिसे लेकर अवैध तरीके से ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता रवि राज कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को 2000 रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया राशि लंबित है उसे अति शीघ्र विद्युत ऊर्जा से विच्छेदन कर दिया जाएगा।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें