ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र में कुछ जगहों पर नम आंखों से मां सरस्वती को सोमवार को विदाई दी गई। हालांकि मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन रविवार को शुरू हो गया था। प्रखंड क्षेत्र में कुछ जगहों पर सोमवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया गया। मालूम हो कि,बौंसी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम
से मनाई गई थी। प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,थाना काॅलनी,मधुसूदन मंदिर,ब्रह्मपुर सहित कई शिक्षण संस्थानों एवं समिति सदस्यों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई थी। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा की गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र में पैनी नजर रखी गई थी और अब विसर्जन भी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही की गई।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें