Bounsi News: हिन्दी शिक्षिका हुई सेवानिवृत्त,दी गई विदाई

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखण्ड के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका इण्टर स्तरीय विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका चित्रा डॉकानिया का आज अपनी सेवाकाल के 37 वर्ष पूरा कर सेवानिवृत हो गये। सनद रहे कि बारी - बारी से माध्यमिक शिक्षकों की सेवानिवृत्ति हो रही हैं। शिक्षिका अंजनी कुमारी ने माला पहनाकर और वरीय शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन, सुजीत कुमार, दीनबंधु कुमार, साजन कुमार, नमिता कुमारी ने संयुक्त रूप से  पुष्प गुच्छ देकर विदा किया। चित्रा डॉकानिया की सेवानिवृत्ति के बाद अब इस विद्यालय में केवल माध्यमिक शिक्षिका के रूप में विद्यालय प्रभारी डॉ सरिता कुमारी ही रह गई है। शेष शिक्षण कार्य उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 

भरोसे रह गया है। विद्यालय प्रभारी सहित अन्य शिक्षिकाओं की कॉपी मूल्यांकन में रहने की बजह से विदाई  सादगी रूप में दिया गया। विदाई के अवसर पर शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में आप का दिया गया योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आप कर्तव्यनिष्ठ और कर्मठ योगी की भांति विद्यालय के विकास में सराहनीय कार्य किया है। उम्मीद है कि सेवानिवृत्ति के पश्चात आप समाज सेवा में लगे रहेंगे। हम सभी विद्यालय परिवार के सदस्य आपकी स्वस्थ्य और लंबी जीवन की कामना करते हैं। मौके पर जनार्दन यादव,विद्या भारती, शालिनी, सिंपल, प्रगति, जिया, श्रेया, आरती, डोली, कोमल, स्वेता,रोजी नाजमीन सहित अन्य छात्राएं मौजूद थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें