Bounsi News: बौंसी प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर 2900 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा, वीक्षक को दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। वहीं बौंसी के तीन परीक्षा केंद्रों पर 2900 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देंगे। मैट्रिक परीक्षा के लिए यहां पर तीनों केंद्रों पर कुल मिलाकर 116 शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया गया है। वहीं बुधवार को सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं 116 शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगा देने के बाद, कुछ रिजर्व शिक्षक भी रखे गए हैं। किसी भी शिक्षक की तबीयत बिगड़ने पर रिजर्व 

रखे गए शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया जाएगा। वहीं डॉक्टर सरिता घोष, अरविंद कुमार सिंह और दिलीप कुमार केंद्र अधीक्षक के रूप में तैनात होंगे। वहीं तीनों केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक के द्वारा वीक्षण कार्य में लगाए गए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मालूम हो कि, 8:30 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराने का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। वहीं 10 मिनट पूर्व ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया जाना होगा। विलंब से आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें