ग्राम समाचार, मानगढ़:- मेहरमा प्रखण्ड के मानगढ़ गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र बनने के बिना उद्धघाटन किये पोखर मे समाया! बीडीओ और जेई से करवाएंगे जाँच! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि मानगढ़ गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 को आठ वर्ष पूर्व बने बिना उद्धघाटन किये बिलडिंग पोखर मे समा गया! वहीँ बताया गया कि इस बिलडिंग को जाँच करवाने के लिए बीडीओ और जेई को कहा गया! वहीँ स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में आज तक एक बच्चे का ना ही नामांकन हुआ और ना ही पढ़ने आया! और दीवार फटने लगा! एवम् बगल के पोखर मे समाने लगा! जिससे ग्रामीणों ने बीडीओ और जेई को जाँच करने को कहा गया! वहीँ ग्रामीणों ने पूछा गया कि आखिर झारखंड सरकार ने एैसे कामों मे एैसी जगह पर पैसा क्यों बर्बाद किया!
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें