Banka News: नव निर्माण महावीर मंदिर में हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली

ग्राम समाचार,बांका। बांका प्रखंड के डांडा पंचायत के डांडा गांव  अवस्थित शीतला स्थान के समीप ग्रामीणों के सहयोग से भव्य हनुमान मंदिर की शिलान्यास की आधारशिला रखी गई हैं।इसी को लेकर आज 9 फरवरी 2021 को डांडा नदी अवस्थित किशोर नाथ मंदिर से लेकर तारा मंदिर व मां शीतला मंदिर तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में बेलहर विधायक मनोज यादव की धर्मपत्नी जिला पार्षद सह एमएलसी के भावी उम्मीदवार श्रीमती सिंपल देवी रही साथ साथ बांका प्रखंड के प्रमुख हेमा देवी,प्रमुख पति अशोक यादव,डारा पंचायत की मुखिया बुलबुल कुमारी,ककवारा पंचायत की मुखिया पूजा रंजन,डाड़ा पैक्स अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, डाड़ा पंचायत की सरपंच चंदा देवी उप मुखिया निकेश कुमार, ककवारा 


पंचायत के पंचायत समिति मुन्ना सिंह, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संयोजक के रूप में बबलू यादव पिता बुटाकी यादव के द्वारा किया गया। महावीर स्वामी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 फरवरी को कलश शोभायात्रा निकाली गई 10 फरवरी को प्रतिमा की महा स्नान कराई जाएगी तथा 11 फरवरी को भव्य आयोजन कर पुरोहित के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ महावीर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी। तत्पश्चात 12 फरवरी शनिवार को हवन के साथ महा आरती की आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर दर्जनों महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं बच्चे के द्वारा कलश शोभायात्रा में भाग लिया जो बाबा केशोर नाथ मंदिर प्रांगण से कलश भरकर गांव के गलियों में गाजा बाजा के साथ भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। जिसमें ग्रामीणों मनोज साह, मंटू यादव,पांचू यादव, गोविंद यादव, घनश्याम यादव अशोक यादव बादल सिंह डब्लू यादव पंकज यादव उपेंद्र यादव राम प्रसाद यादव बबलू यादव छब्बू यादव के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें