आजादी के 75वें वर्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वंी जयंती पर प्रत्येक गांव व वार्ड में 75 की संख्या में आम जनता एकत्रित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रत्येक वार्ड व ग्राम पंचायत में तिरंगा झण्डा फहराकर आजाद हिंद फौज के ताराने गाए जाऐंगे तथा उनकी गौरव गाथाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। उक्त सूचना जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने देते हुए बताया कि रेवाड़ी में 379 ग्राम पंचायतों व 61 वार्डो में सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होने बताया कि कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार डा0 बनवारी लाल के वार्ड नंबर 5 व 7 पर, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गांव टूमना, जिला अध्यक्ष हुकमचन्द यादव कोसली, वीर कुमार यादव नठेड़ा, प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली वार्ड-10 रेवाड़ी, सतीश खोला वार्ड-12 रेवाड़ी, कोषाध्यक्ष रामपाल यादव धारूहेड़ा, सुनील मुसेेपुर पूर्व प्रत्याशी वार्ड-22 रेवाड़ी, रत्नेश बंसल वार्ड-11 रेवाड़ी, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल वार्ड-21 रेवाड़ी, चैयरपर्सन पूनम यादव वार्ड-21 रेवाड़ी में मौजूद रहेंगी।
Rewari News : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती, भाजपा पराक्रम दिवस मनाकर गुमनाम शहीदों को देगी सम्मान
वहीं प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी दूरदर्शी सोच के नेता थे तथा वे अपने कार्य को बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से करते थे। भविष्य को देखकर चलने की सोच के कारण ही उन्होने आजाद हिंद फौज का गठन किया तथा स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना की। इस सरकार को कई देशों ने अपनी मान्यता दी। नेताजी आमजन मानस की आत्मा में बसते है इसलिए उनकी 125वीं जयंती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयवीर योगी भी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें