Rewari News : कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल के समर्थकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया



ग्राम समाचार न्यूज : कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल का शनिवार को बावल स्थित कार्यालय पर समर्थकों ने 65वा जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई देकर स्वस्थ जीवन की कामना की। डॉ.बनवारीलाल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक जीवन में उनका प्रयास है कि बावल क्षेत्र के लिए ही पूरा जीवन समर्पित किया जाए। भाजपा के शासनकाल में बावल ने जो प्रगति की है वह किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई है। इस अवसर पर उन्होंने दावा किया कि यूपी में भाजपा अपनी सरकार बना रही है और कांग्रेस-सपा वहां पर सिमटकर रह जाएगी। उन्होंने अलवर में हुई सामूहिक दुष्कर्म कांड पर भी कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि अब प्रियंका गांधी अलवर क्यों नहीं आ रही है। यह सब केवल राजनीति के लिए करती है और मूक-बघिर बच्ची के साथ हुई इस जघन्य वारदात के बाद भी प्रियंका-राहुल से एक शब्द नहीं निकले हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हीरालाल पनवाड, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्प कुमार, युवा अध्यक्ष महेश, महांमत्री सचिन शर्मा, विपिन कोशिक, दिनेश मुदगिल, महेश, प्रमोद कुमार, जय नारायण निजी सचिव एडवोकेट धीरेंद्र सिंह व निजी प्रवक्ता राहुल यादव आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें