ग्राम समाचार न्यूज : करोना के बढ़ते प्रभाव के दौरान आरपीएस कोसली में एक वेबीनार का अयोजन किया गया जिसमे गुड़गांव की समाज सेविका तथा सेठी हॉस्पिटल गुड़गांव की डायरेक्टर डॉक्टर पुष्पा सेठी जी को आमंत्रित किया गया ।
डॉ पुष्पा सेठी ने सभी अध्यापकों को नए वायरस ओमक्रोन तथा कोरोना से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया व सभी को इससे बचाव के उपाय भी बताए। इस वेबीनार में 100 से अधिक अध्यापकों ने हिस्सा लिया
डॉ सेठी ने शिक्षकों द्वारा पुछे गए प्रश्नों का भी उत्तर देते हुए सभी को करोना से बचे रहने की सलाह दी। अपने संबोधन में डॉ पुष्पा सेठी ओमनी क्रोन रोल के बढ़ते प्रकोप तथा निकट भविष्य में आने वाले वायरस के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने यह भी बताया कि यह वायरस पहले वायरस से कम क्षमता का है और जल्दी ही इस से निजात मिल जाएगी. स्कूल चैयरमेन श्री भगवान यादव व चैयरपर्सन सुमन यादव ने बताया कि इस महामारी में सभी को इससे बचाव करने की कोशिश करते रहनी होगी तभी हम सब मिलकर इसे हरा पाएंगे . स्कूल उपप्राचार्य डा. नवीन अदलखा ने डॉ पुष्पा सेठी का स्वागत करते हुए उनका परिचय करवाया। सभी अध्यापकों ने ऐसे आयोजनो की सरहाना की । अंत में मुख्य अध्यापिका डा ममता गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चों के लिए भी इस तरह के वेबीनार आयोजित करने का संकल्प लिया। संस्था के सीईओ मनीष राव ने इस तरह के आयोजन सफल आयोजन के लिए सभी को अपनी तरफ से मुबारकबाद दी और उन्होंने स्कूल प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें