Pathargama News: 45 घंटे के बाद पोखर से निकला गया लाश








ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नौवें बटालियन के एक दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बाबाजी पोखर से शुक्रवार की संध्या 4:30 बजे डूबे यशोधर शाह का 32 वर्षीय पुत्र राजेश शाह की लाश को रविवार की सुबह 9:00 बजे निकाला गया| एनडीआरएफ के जवान के द्वारा नाव के सहारे और गोताखोरी कर शनिवार को तालाब में डूबे राजेश शाह की लाश को काफी तलाशा गया परंतु सफलता हाथ नहीं आई| बाद में जेसीबी मशीन के द्वारा बाबाजी पोखर को काटकर नहर बनाकर पानी बाहर निकाला गया तब कहीं रविवार की सुबह एनडीआरएफ के जवानों द्वारा तलाब के गहरे कीचड़ में फंसे राजेश शाह की लाश को बाहर निकाला गया| मौके पर मौजूद थाना प्रभारी बलिराम रावत और अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, अवर निरीक्षक रूपेश कोठारी द्वारा लाश का पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया| पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश को उसके घर वालों को सौंप दिया गया| घटना के बाबत बताया गया कि राजेश शाह अपने पड़ोसी राम मंडल के लाश को जलाने के लिए बाबाजी पोखर के बगल में स्थित मां चिहारो स्थान के श्मशान घाट अन्य लोगों के साथ गया हुआ था| लाश जलाने के उपरांत नहाने के क्रम में वह बाबाजी पोखर में डूब गया था| उसे डूबा हुआ देखकर उसके साथ के सारे लोग वहां से चलते बने| रात्रि 8:00 बजे के आसपास राजेश साह के डूबने की सूचना पथरगामा थाना को दी गई तो दल बल के साथ थाना प्रभारी बलिराम रावत मौके पर पहुंचकर सब की तलाश जारी कर दी| नहीं मिलने पर राजेश शाह के डूबने की सूचना तमाम वरीय पदाधिकारी को दे दी| बाद में शनिवार की सुबह एनडीआरएफ को बुलाया गया परंतु एनडीआरएफ के जवानों के कड़ी मशक्कत के बावजूद तलाब अधिक गहरा होने के कारण लाश की तलाश नहीं की जा सकी थी| शनिवार की रात में तलाब से नहर काटकर पानी निकाला गया तब कहीं जाकर रविवार की सुबह लाश को निकाला जा सका| प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजेश साह शराब के नशे में धुत था| लाश जलाने के उपरांत नहाने के क्रम में अपने दोस्तों के साथ तैरकर बाबाजी पोखर को आर पार करने की बाजी लगा दिया था उसी क्रम में दो पर उसकी मौत डूब कर हो गई| मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा 3 बच्चों को छोड़ गया है| एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के मर जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें