Godda News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दी तिरंगे को सलामी




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक-26.01.2022 को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा आवासीय कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।उपायुक्त ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलेवासी शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अहम योगदान दें। इसके साथ-साथ समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए भी निरतर प्रयासरत रहे। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास एवं आरक्षी केंद्र गोड्डा में पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा झंडोत्तोलन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दे जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को बनाए रखने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे। इस मौके पर जिला परिषद गोड्डा, DRDA गोड्डा में उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं इस मौके पर उपायुक्त  गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा के मेला मैदान, गोड्डा गेट के सामने नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में डॉ० अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, शहीद स्मारक पर गाँधी एवं जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कारगिल चौक स्थित सिद्धु कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पोस्ट ऑफिस चौक के पास चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें