ग्राम समाचार, धमड़ी:- मेहरमा प्रखण्ड के धमड़ी गाँव में हुई संदेहास्पद स्थिति में एक की मौत! जानकारी के मुताबिक S.D.P.O शिव शंकर तिवारी ने बताया कि अनुसंधान करने टीम जुट गयी है! एवम् जल्द से जल्द इस मौत का राज पता चल जायेगा! वहीँ इस मौत के पीछे अगर किसी का हाथ होगा तो उनको छोड़ा नही जायेगा! और कड़ी से कड़ी करवाई की जायेंगी!
संवादाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें