Banka News: कला संस्कृति विभाग द्वारा जारी की गई अनुदेशकों के अनुसार आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। जिला युवा उत्सव 2022 आयोजन दिनांक 03.01.2022 को चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन, बांका में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे शाम तक कला संस्कृति विभाग द्वारा जारी की गई अनुदेशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। दिनांक 03 जनवरी 2022 को समूह गायान, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन हारमोनियम वादन एवं वातृता (हिन्दी एवं अंग्रेजी) चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प एवं छायाचित्र की प्रदर्शनी इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा कस्तूरबा, नवोदय, केन्द्रीय विद्यालय एवं निजी विद्यालय के प्रतिभागियों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन, बांका के परिसर की साफ-सफाई एवं पीने का 

पानी हेतु टैंकर मुहैया कराने का काम कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् बाका द्वारा किया जायेगा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। टीम का चयन संयुक्त रूप से कार्यक्रम के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी - सह- नोडल पदाधिकारी, बाका, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, बांका एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, बाका के द्वारा की जायेगी। युवा उत्सव 2022 के नोडल पदाधिकारी के रूप में पवन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका अपने स्तर से 15 वर्ष के ऊपर के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम के सभी विधाओं में प्रखंड स्तर से अधिकाधिक संख्या में जनजाति समुदाय के प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करायेंगे। आदिम प्रकृति की लोक संगीत एवं लोक नृत्य को प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित प्रतिभागियों की सूची तीन दिन पूर्व जिला सामान्य शाखा, बांका को उपलब्ध करा देंगे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें