Chandan News: शराब मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन एवं शराबबंदी को और प्रभावी बनाने तथा जन जागरूकता पर विचार हेतु एक बैठक आयोजित की गई है आशय की जानकारी देते हुए चांदन वीडियो राकेश कुमार ने बताया कि चांदन प्रखंड क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका के संयुक्त आदेश ज्ञापन संख्या 147 म०नि० दिनांक 25 जनवरी 2022 के आलोक में 28 जनवरी 2022 शुक्रवार अपराह्न 12:00 बजे प्रखंड सभागार चांदन में बैठक आयोजित की गई है। उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन एवं शराबबंदी और प्रभावी बनाने तथा जन जागरूकता पर विचार किया जाना है। कार्यक्रम 

को सफल बनाने हेतु प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख एवं चांदन प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के पंचायत समिति, मुखिया, उप मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंच, ग्राम पंचायत सदस्यों को अनुरोध पूर्वक निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि को स समय बैठक में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। जिसके लिए क्षेत्र के सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अस्तर से सभी जनप्रतिनिधियों को दूरभाष से सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिलिपि समर्पित- कार्यपालक सहायक श्री हीरालाल, उर्दू अनुवादक मोहम्मद शमशाद हसन सिद्धकी, निम्न वर्गीय लिपिक ऑपरेटर मोहम्मद जलील अहमद, प्रखंड राज्य पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, तथा चांदन थाना अध्यक्ष, सूईया थाना अध्यक्ष, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष, आदि को सूचनार्थ समर्पित की गई है

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें