Chandan News: बढ़ते संक्रमण को लेकर चांदन थाना पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन पुलिस ने रविवार को चांदन देवघर मुख्य मार्ग स्थित बेहंगा पुल के समीप सहित विभिन्न जगह पर मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने दो पहिया वाहन के चालकों के हेलमेट एवं कागजात की जांच की।  चांदन थाना के ए एस आई चंचल कुमार ने बताया कि, कुल 3 बाइक चालकों से बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर ₹3000 जुर्माना वसूला गया। उन्होंने 


बताया कि, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई जगहों पर मास्क चेकिंग भी की गई। वाहन चालकों के साथ-साथ आम राहगीरों को मास्क पहनने की सलाह दी गई। जबकि कुल 40 लोगों से  ₹2000 जुर्माना वसूला गया। इस दौरान वाहन चेकिंग एवं मस्क चेकिंग अभियान को देखते हुए वाहन चालकों एवं राहगीरों में हड़कंप मच गया।चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को मास्क एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बताया गया कि कोरोना के कारण अभी लगातार मास्क चेकिंग अभियान जारी रहेगा।  

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें