ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के जबड़ा चौक स्थित किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोरों के द्वारा ₹40000 की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया गया है। इस मामले में जबड़ा गांव के दुकानदार का कारू चौधरी ने बताया कि, वे सुबह अपनी दुकान को जब खोलने आए,
तब उसे घटना की जानकारी मिली। बताया गया कि, अज्ञात चोरों के द्वारा सरसों तेल, सर्फ, साबुन, बिस्किट, चॉकलेट के अलावा नगदी की भी चोरी की गई है। चावल और गेहूं को दुकान में के फर्श पर बिखेर दिया गया है। उसी चावल की बोरी में उपरोक्त सभी सामानों को रखकर चोर ले गए हैं। हालांकि इस घटना की सूचना थाना में नहीं दी गई है। पीड़ित ने बताया कि, घटना की जानकारी थाना में दी जाएगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें