ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बुधवार को विभिन्न कांडों की समीक्षा की और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने विभिन्न लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। ताकि वारंटी को गिरफ्तार किया जा सके और कांडों को समाप्त किया जा सके। वहीं मास्क चेकिंग अभियान को तेज करने का भी निर्देश दिया। कोरोना के
बढ़ते मामले को देखते हुए एसपी ने थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं इंस्पेक्टर अंबिका राम को जल्द से जल्द थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं विभिन्न कांडों में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। वहीं थाना भवन एवं थाना परिसर में रखरखाव एवं साफ-सफाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, इंस्पेक्टर अंबिका राम एवं सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें