Bounsi News: एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में उत्साह पूर्वक मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखण्ड स्थित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में, नेहरू युवा क्लब बौंसी के तत्वधान में कुमार चंदन की अध्यक्षता में 73वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। संस्थान के संचालक कुमार चंदन ने झण्डे को सलामी दी। संस्थान के संचालक ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि,आज के दिन ही 26 जनवरी 1950 में संपूर्ण भारत में संविधान लागू हुआ था। 


इसी उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस मनाई जाती हैं। ग्राम समाचार के जिला  प्रभारी सुनील कुमार ठाकुर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया था। इसके बाद से ही इस दिन को चुना गया था। उसी समय से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस देश के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मनाया जाता है। मौके पर सौरभ जैक, सुमित मिश्रा, प्रवेश कुमार झा, भवानी शंकर, पावरित कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार बच्चन, मोनू कुमार, प्रीति झा, शीला झा,अंजली कुमारी, रौनक परवीन, रीना कुमारी, शर्मिला टुडू, प्रियंका कुमारी, अलका कुमारी, प्रणव सौरभ सहित अन्य छात्राएं मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें