Bounsi Banka: परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया गणतंत्र दिवस ,कार्यक्रम का भी आयोजन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष डॉक्टर सीताराम घोष, कोषाध्यक्ष जलधार हरिजन, अभिभावक प्रतिनिधि अनीता झा, सदस्य कंचन साह, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिरुद्ध मंडल एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों की ऑनलाइन सहभागिता जूम ऐप के माध्यम से हुई। जिसमें कक्षा प्रथम में 

भास्कर शांडिल के द्वारा हमारा लक्ष्य, कक्षा सप्तम की गरिमा भारती तथा कक्षा पंचम की अन्नू रेन के द्वारा एकल गीत, भाषण हिंदी कक्षा दशम की मुस्कान, अंग्रेजी कक्षा प्रथम की अंजलि, संस्कृत कक्षा नवम की कोमल झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वाटिका खंड में गायन, शिशु मंदिर खंड में चित्रांकन तथा विद्या मंदिर में वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गायन प्रतियोगिता में वेदांश, अदिति, गुरुदेव, श्रेया, आभाष, रूपम, आर्य, आक्रेश आदि ने भाग लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता में अरुणिमा, पलक, अमीषा, ओम, देव, अनु, आरर्ची, मानसी आदि ने भाग लिया। वाचन प्रतियोगिता में रक्षा, काजल, सरगम, रुचि, भव्या, कमल, पुष्कर आदि ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने भैया बहनों की ऑनलाइन प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि, हमारे भैया बहन सभी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम हैं। इस प्रकार की प्रस्तुति के लिए भैया बहन के साथ-साथ उनके अभी बाबा भी धन्यवाद के पात्र हैं। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें