Bounsi News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त, दो वाहन जप्त,6 शराब तस्कर गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि, कुछ शराब तस्कर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक टाटा 407 मिनी ट्रक में झारखंड से अवैध शराब लेकर हंसडीहा बौंसी के रास्ते भागलपुर की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने दल बल के साथ हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर सुखनिया पुल के समीप वाहन जांच में जुट गई। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, बौंसी, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, बांका थाना, थानाध्यक्ष बौंसी एवं बारहाट को निर्देशित करते हुए घेरा बन्दी की कार्रवाई की गयी।  जांच के क्रम 

थानाध्यक्ष ने घेरा बन्दी के क्रम में वाहन जाँच के दौरान दो गाड़ी, स्विफ्ट डिजायर वाहन सं०-बीआर 51ए-3906, एवं 407 मिनी ट्रक वाहन सं० यूपी 14सीटी-6801 के जाँच के क्रम में  टाटा 407 मिनी ट्रक वाहन सं० यूपी 14CT-6801 ट्रक के सतह के अन्दर बॉक्स बनाकर बेलडींग कर दिया गया था, जिसे काटने के बाद अन्दर बॉक्स से 96 कार्टुन शराब जिसमें 2304 बोतल 375 एम०एल० का ब्लेंड बर्ड लिखा हुआ अंग्रेजी शराब एवं 139 बोतल 750 एम०एल० का शेरा लिखा हुआ अंग्रेजी शराब कुल 2443 बोतल मात्रा 971 लीटर के साथ अनुज कुमार तिवारी पे०- रामाधीन तिवारी, सा०-चास वार्ड नं0-24, देवाशीष कुण्डु पे०-अजीत कुण्डू सा० - चास, बाबा नगर, दोनो थाना थाना-चास जिला बोकारो, चंदन कुमार पे०-बाल्मीकी सिंह, सा० करहिया, थाना-गहमर, जिला-गाजीपुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया एवं  स्विफ्ट डिजायर वाहन सं०-बी आर-51A-3906 से दो कार्टुन जिसमें 48 बोतल 375 एम०एल० का ब्लेड बर्ड लिखा हुआ अंग्रेजी शराब एवं 23 बोतल 1750 एम0एल0 का शेरा लिखा हुआ अंग्रेजी शराब कुल 71 बोतल मात्रा 35 लीटर के साथ राजाकुमार मंडल पे०- विनोद मंडल, अमित कुमार पे०-उमेश कुमार दर्वे, दोनो सा० मकदुम्मा, थाना-अमरपुर, जिला-बांका,अभिषेक कुमार राय 


पे०-कुलदीप राय सा०-बोकारो सेक्टर-12, थाना सेक्टर-12, जिला-बोकारो (झारखण्ड) के साथ बरामद किया गया। इस प्रकार दोनों वाहनों से कुल 2514 बोतल मात्रा 1006 लीटर अवैध शराब की बरामद की गयी हैं तथा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने बताया कि, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि, बोकारो में शराब लेकर बिहार के बांका भागलपुर आदि जगहों पर बेचा जाता है। गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 2 न्यूज़ चैनल का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। जो अपने आप को पत्रकार बता रहे थे। दो आईडी कार्ड में 1 एमएन‌एन न्यूज़ चैनल का है और एक पुलिस सर्विलांस लिखा हुआ है। गिरफ्तार शराब तस्कर पत्रकार हैं या नहीं है इसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि,  गिरफ्तार अभियुक्त  राजाकुमार मंडल पे०-विनोद मंडल, सा०- मकदुम्मा, थाना-अमरपुर जिला-बांका के पास से एम०एन०एन० एवं पुलिस सर्विलास सामचार पत्र का पहचान पत्र बरामद हुआ। इनके द्वारा पत्रकारिता के आड़ में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें