ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी रेफरल अस्पताल में गुरुवार को भी परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए 15 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। जबकि एक पुरुष की नसबंदी भी की गई। पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण डॉ आर के सिंह एवं डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा किया गया। साथ में कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। जिन्होंने बंध्याकरण एवं नसबंदी ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया
गया कि, पुरुष नसबंदी काफी कम संख्या में होती है। इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका नतीजा यह रहा कि, पुरुष सामने आकर नसबंदी करा कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कई मौकों पर यह देखा गया है कि, सिर्फ महिलाएं ही बंध्याकरण ऑपरेशन करा कर परिवार नियोजन में अपनी भूमिका निभा रही हैं। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जारी अभियान के तहत यह कार्यक्रम कराया जा रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें