ग्राम समाचार, बेलबड्डा:- मेहरमा प्रखण्ड के बेलबड्डा चौक पर एक जेनरल किराना स्टोर में लगी भीषण आग! लाखों की सम्पति जलने का लगाया अनुमान! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बेलबड्डा के मिथलेश कुमार राम के जेनरल किराना स्टोर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई! वहीँ स्थानीय लोगों ने जब ये नाजारा देखा तो तुरंत स्थानीय लोगों ने मिल कर इस आग पर काबू पाने के लिए काफी हद तक प्रयास किया गया! लेकिन तब तक दुकान के सभी समान समेत पूरी तरह से जल कर राख हो गया!वहीँ स्थानीय लोगों ने बेलबड्डा थाना मे सूचित किया गया! फ़ौरन बेलबड्डा थाना घटनास्थल पर पहुँची! वहीँ ग्रामीणों ने नाराजगी जताया है कि मेहरमा प्रखण्ड में दमकल की व्यवस्था नहीं है! वहीँ बताया कि अगर दमकल की व्यवस्था होती तो इस आग पर काबु पाया जा सकता था! वहीँ ग्रामीणों ने बताया कि इस जेनरल किराना स्टोर पूरी तरह से जल कर राख हो गया! एवम् स्थानीय लोगों ने बेलबड्डा पुलिस थाना से अपील किया गया कि जल्द से जल्द इस मेहरमा प्रखण्ड में दमकल की व्यवस्था किया जाए!
संवादाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें