ग्राम समाचार, बेलबड्डा:-मेहरमा प्रखण्ड के तेइसो पंचायत में फिर से कोरोना बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का किया गया आयोजन! प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास से अपनी टीमों के द्वारा जगह- जगह पर शिविर लगा कर आयोजन किया जा रहा है! वहीँ बताया गया कि ज्यादातर 15 से 18 वर्ष के आयु वाले युवक- युवतियों को कोरोना बचाव हेतु के लिए टीकाकरण किया जा रहा है! बताया गया कि ज्यादातर स्कूल, काॅलेजों में टीकाकरण किया गया! वहीँ स्वास्थ्य विभाग के टीमों ने बताया गया कि कुल 690 युवक- युवतियों को टीका दिया गया!
संवादाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें