ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार की स्वस्थ नीतियों के फलस्वरूप स्कूलों के विद्यार्थी दूसरे स्कूलों में मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जाते हैं और अपने अनुभव साझा करते हैं। इससे उनके जीवन में गुणात्मक सुधार आने लगते हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय बटौड़ी के बीस विद्यार्थियों ने अपने क्लस्टर के शहीद रामसिंह मेहता राजकीय उच्च विद्यालय मूंदी खण्ड खोल जिला रेवाड़ी में मिलन कार्यक्रम में भाग लिया।
विद्यार्थियों का स्वागत अंग्रेजी प्राध्यापिका चेतना भारद्वाज ने किया। पारस्परिक परिचय सत्र के उपरान्त विविध विषयों से ओत-प्रोत क्विज़ प्रतियोगिता का रोचक संचालन स्वयं मुख्याध्यापक नेमीचंद शाण्डिल्य ने किया। इसमें मूंदी के प्रतिभागी विजयी रहे।
तत्पश्चात् पीजीटी रसायन सोनल तथा विज्ञानाध्यापक कृष्ण मुरारी ने विज्ञान के विविध विषयों पर रोचक जानकारी दी। पुस्तकालय अध्यक्ष मोतीराम शास्त्री ने विद्यार्थियों को पुस्तकालय का भ्रमण कराया तथा ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
इसके बाद वरिष्ठ गणित प्राध्यापक बाबूलाल शर्मा के सहयोग से दोनों विद्यालयों की टीमों ने डीपीई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में फनी गेम का आनंद लिया। इस प्रतियोगिता में बटौड़ी स्कूल के प्रतिभागी विजेता बने। जलपान के साथ समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर एबीआरसी पूजा यादव, मौलिक मुख्याध्यापिका सुशीला कुमारी, पीजीटी भूगोल सुनील यादव, टीजीटी मंजु, भारत भूषण राव, मनोज कुमार गुप्ता, बटौड़ी स्कूल से मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम यादव, पीजीटी अंग्रेजी सपना यादव, शिवकुमार शास्त्री, टीजीटी संजय कुमार, होशियार सिंह, प्रताप सिंह लिपिक आदि ने भाग लिया। विद्यार्थियों में मूंदी से आशा, शिवानी यादव, बटौड़ी से परमाक्षी, कुमकुम, दिव्या, मुस्कान, प्रियंका, सुमन आदि ने भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें