Rewari News : धावक स्व. सतीश कुमार की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लगाए जाएंगे नि:शुल्क चिकित्सा परामर्शी एवं दवा वितरण कैंप



रेवाड़ी । दौड़ प्रतियोगिताओं में  बिजली के करंट की भांति दौड़कर जिला रेवाड़ी के मिल्खा सिंह के तौर पर मशहूर हुए स्वर्गीय सतीश कुमार को श्रद्धांजलि देने गांव खालेटा में उनके आवास पर अनेक आम व गणमान्य लोग पहुंचे । ब्रेन में ब्लिडिंग को लेकर विगत करीब एक वर्ष से एसएमएस  जयपुर तथा एम्स नई दिल्ली के चिकित्सकों की परामर्शी देखरेख में उपचाराधीन श्री कुमार का बीते बृहस्पतिवार को अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था । उनके निधन का समाचार पाकर जाने-माने राष्ट्रीय प्रगतिशील उद्यमी राकेश वशिष्ठ, जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के पूर्व अध्यक्ष एवं कानूनविद सुधीर यादव एडवोकेट, भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक एलएम गौड़, राष्ट्रीय वित्त सलाहकार रघुनंदन अग्रवाल, भारतीय जीवन बीमा निगम चेयरमैन क्लब  विजेता अशोक कुमार, केएलपी कॉलेज रेवाड़ी एलुमनाई एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य कौशल गुप्ता, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की रेवाड़ी इकाई के प्रधान पतराम तंवर, शिक्षाविद एवं हेडमास्टर राजरूप बेनीवाल, मुकेश जांगड़ा, संस्कृत-संस्कृति विशेषज्ञ राकेश यादव, युवा कवि प्रेमपाल सिंह अनपढ़,  हिन्दू-मुस्लिम एकता अभियान के मुख्य सचिव असलम  खान , जिला महेन्द्रगढ़ सामाजिक मिशन के विख्यात समाजसेवी श्योराम शर्मा, रण सिंह भगड़ाना, 'उपमण्डल कोसली को जिला बनाओ अभियान समिति' के प्रधान संयोजक रमेश सुधराना, खालेटा ग्राम सुधार समिति के महासचिव सुनील यादव , प्रदेशस्तरीय 'संस्कार बचाओ कार्यक्रम' के प्रणेता महेश शास्त्री , राष्ट्रीय भाषा हिंदी विशेषज्ञा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ , श्रीमती निर्मला यादव , प्रिंसिपल सहीराम यादव , प्रो. आनन्द कुमार , समाजसेवी कैलाश शर्मा , ओपी  यादव , मामन सिंह , बैंकर बिल्लू यादव , विक्रम सिंह नंबरदार , पूर्व सरपंच शमशेर सिंह यादव , सेवानिवृत्त हैडमास्टर लालचंद जांगिड़ , समाजसेवी किशोरी लाल सहित बड़ी संख्या में खालेटा , आसपास एवं दूरदराज से अनेक आम व गणमान्य लोगों ने पहुंचकर शोकपीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । इस अवसर पर लोगों ने कहा कि धावक सतीश कुमार ने 100 व 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं में बिजली के करंट की भांति तेज दौड़कर हरियाणा का नाम देश -प्रदेश में बखूबी रोशन किया । वह एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री के तौर पर भी इलाके में लंबे समय तक याद किए जाएंगे । जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद, सेवा और धार्मिक प्रवृत्ति उनमें कूट-कूटकर भरी हुई थी । राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय सतीश कुमार की सेवा परम्मरा को आगे बढ़ाने के क्रम में जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नि:शुल्क विशाल चिकित्सा परामर्शी एवं दवा वितरण कैंप जिलेभर के अनेक स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे । स्व. श्री कुमार के पिता एवं जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र एडवोकेट ने  कहा कि वह अपने बेटे की याद में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करते रहेंगे । गांव में अंतिम शोक बैठक 31 दिसंबर को होगी ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें