Rewari News : सेवा स्तंब ने वीर शहीद उधम सिंह व माता सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह मनाया

धम्मभूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन के मार्गदर्शन में सेवा स्तंब की जिला इकाई ने सहयोगी संगठनों के द्वारा अंबेडकर लाइब्रेरी में शहीद उधम सिंह जयंती व माता सावित्री बाई फुले जयंती समारोह का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न संगठन-सेवा सतम्ब, हजरस, फैडरेशन, दलित कष्ट निवारण समिति, गुरु रविदास विश्व महापीठ आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शहीद उधम सिंह व माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से हैंडबाल की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट बहन अनुराधा गादला को सम्मानित किया गया, जिसमें हजरस व सेवा स्तंब की मुख्य भूमिका रही, साथ ही उपस्थित पार्षदगणों  व उपस्थित जनों के सहयोग से अनुराधा गादला को  ₹21000/- (इक्कीस हजार ) की नगद सम्मान  राशि भेंट की गई ।इसके अलावा  एक समृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगणों को एक समृति चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षदगण  कमेटी के वाइस चेयरमैन श्याम चुघ, सज्जन सिंह पहलवान, प्रवीण चौधरी, प्रिंसिपल राजकुमार जलवा, सुखराम जी, सेवा स्तंब के प्रधान भगत सिंह सांभरिया, महासचिव आरपी सिंह दहिया, एडवोकेट आनंद कुमार, मोनिका मेहरा ,लक्ष्मीबाई लिसाना, रजनी, रेशम सांभरिया, गजराज सिंह बूढ़पुर, बाबूलाल आजाद, चित्र कुमार सभरवाल, सूबे सिंह रेवाड़िया, अजीत सिंह, रघुनाथ विश्व, महेशदत्त, रमेश अहरोदिया, होशियार सिंह बिहागरा, रिटायर्ड डीएसपी लाल प्रोफेसर राजबीर, नरेंद्र मेहरा, श्योकरण मेहरा,  मनोज ढोकी, ओमप्रकाश ढालियावास, राजेन्द्र ढोकवाल, दीपेश, देवेंद्र, मा. किशोरीलाल, प्रह्लाद सिंह, सतबीर गोठवाल, रविंदर प्रकाश, सुरेन्द्र चहल आदि के अलावा कई लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें