Rewari News : प्रदेश में अधिनियम 134 ए के तहत शिक्षा अधिकार हो रहा विफल : कैलाश चंद एड्वोकेट

 


हरियाणा शिक्षा अधिनियम 134 ए के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों के प्रदेश के निजी स्कूलों में नियम 134 ए के तहत दाखिले होने का प्रावधान है, जिसके लिए इस वर्ष 2021 के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आधा सेशन  बीत जाने के बाद अक्टूबर - नवंबर माह में दाखिले के लिए सरकार द्वारा आवेदन मांगे गए जिस पर पूरे प्रदेश से पूरे प्रदेश में 7384 निजी स्कूलों दाखिलों के लिये 66495 आवेदन आए, ओर पूरे प्रदेश में रिक्त सीटे 204154 से भी अधिक थी, जिस पर शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 05-12-2021, को शिक्षा विभाग आवेदन करने वाले बच्चो का स्क्रीन टेस्ट लिया गया था, और जो बच्चे राजकीय स्कूलों में पहले से शिक्षा ग्रहण करते आ रहे थे उन बच्चों का  राजकीय स्कूलों के द्वारा पिछली कक्षा में करवाये गए पेपर में प्राप्त अंकों को ही आधार बनाए रखा, व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिये गए टेस्ट में 55% से कम अंक लेने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही बार कर दिया गया था, शिक्षा विभाग के नियमानुसार 55% से ज्यादा अंक लेने पर ही बच्चों को स्कूल अलॉट किया गया,  उसके बाद मेरिट के आधार पर अंक हासिल करने वाले बच्चों को दिनांक 10:12 2021 को स्कूल अलॉट किया जाना था, परंतु बिना किसी सूचना दिए नया नोटिस जारी करते हुए 15-12 -2021 को स्कूल अलॉट करने का फरमान जारी कर दिया, दिनांक 15-12- 2021 को सुबह 9:00 बजे से साय 5:00 बजे तक भी आवेदन करने वाले बच्चों को स्कूल अलॉट नहीं किया गया तो आमजन गरीब लोगों का सब्र का बांध टूट सा गया, काफी लोगों ने कैलाश चंद एडवोकेट से संपर्क किया जिस पर अधिवक्ता द्वारा शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा पत्र लिखने के मात्र 4 घंटे बाद ही शिक्षा निदेशालय द्वारा बच्चों को स्कूल अलॉट करने की लिस्ट जारी कर दी, जब लिस्ट में अपना नाम लेकर बच्चे अलॉट किये गए स्कूल में दाखिले के लिए गए तो निजी स्कूलों ने दाखिला ना देने की बात कहकर आमजन व बच्चों को वापस भेज दिया, इस समस्या बारे काफी पीड़ितों ने कैलाश एडवोकेट के माध्यम से अपनी शिकायत निदेशालय जिला उपायुक्तों व जिला शिक्षा अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से भिजवाई कैलाश चंद्र एडवोकेट द्वारा प्रदेश के शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, निदेशालय, व प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों जिला, शिक्षा अधिकारियों व  जिला बाल कल्याण अधिकारियों के ईमेल आईडी पूरे प्रदेश की लिस्ट जारी की,आम जन के लिए काफी कारगर साबित होगी, दिनांक 16:12 2021 को साय 5:30 बजे शिक्षा विभाग द्वारा, नोटिस जारी कर सूचना दी गई कि जो लिस्ट पहले लगाई गई थी वह लिस्ट कैंसिल की जाती है,और दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी 16-12- 2021 को रात 9:00 बजे उपरांत शिक्षा विभाग द्वारा नई लिस्ट जारी की गई. 134-A के दाखिलों की पुरानी लिस्ट कैंसिल करके नई लिस्ट जारी की गई है जो कि पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिलों में अलॉट बच्चो की जिले वार संख्या पूरे प्रदेश में :- 41680, है
जिले वार सूची
ambala:- 1973
bhiwani:-2186
charkhi dadri:- 3266
faridabad:- 2779
fatehabad:- 1382
gurugram:- 1570
Hissar:- 3268
Jhajjar:- 2160
Jind:- 1914
kaithal:- 2299
karnal:- 2760
kurukshetra:- 2274
Mahindergarh:-1206
Nuh:-726
palwal:- 1675
Panchkula:-445
Panipat:- 2067
Rewari:- 2151
Rohtak:- 1797
Sirsha:- 1387
Sonipat:- 2544
Yamunanagar:- 1970

सबसे ज्यादा हिसार 3268
सबसे कम पंचकूला- 445

शिक्षा द्वारा लिस्ट बदलने पर अभिभावक काफी असमंजस की स्थिति में नजर आए,दिनांक 17 -12- 2021 को नई लिस्ट के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा अलाट किए गए स्कूल में बच्चे व अभिभावक अपने दाखिलों के लिए स्कूलों में पहुंचे तो निजी स्कूलों में दाखिले देने के लिए नए नए बहाने बनाए, किसी ने कहा एनुअल चार्ट, स्मार्ट क्लास, व अन्य खर्चा देने होंगे, किसी ने सिर्फ ट्यूशन फीस माफ करने की बात कही, अन्य खर्च जमा करने होंगे, किसी ने कुछ किसी ने कुछ बहाने बनाते हुए दाखिला देने से मना कर कर दिया, निजी स्कूलों की सोच है कि सरकार द्वारा दाखिलों की निर्धारित तारीख 24 दिसंबर 2021 है उस तारीख को निकालकर का मकसद है सोसह रहे हैं बाद में कह देंगे कि हमारे पास दाखिला लेने कोई आया ही नही, जिससे साफ साफ लग रहा है कि निजी स्कूल 134 ए के बच्चों को दाखिला ही नहीं देना चाहते,

कैलाश एडवोकेट द्वारा कहा गया कि दाखिला देने से मना करने वाले स्कूलों के खिलाफ शिकायत ईमेल के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेज दे, जिसके लिए कैलाश चंद एड्वोकेट द्वारा  आमजन की सहायता हेतु  शिकायत का प्रोफॉर्मा बना दिया है और उच्च अधिकारियो की ईमेल आईडी व प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों जिला शिक्षा अधिकारियों ईमेल की ईमेल आई डी, व  कैलाश चंद द्वारा खुद की ईमेल मोबाइल नम्बर भी दिए हैं कोई भी पीड़ित आमजन कैलाश चंद एडवोकेट से संपर्क करके प्राप्त कर अपनी शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजे सकते हैं और कहा कि किसी भी गरीब बच्चे को दाखिले से वंचित नहीं होने देंगे जिसके लिए आखिरी दम तक संघर्ष करते रहेंगे अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है उनके द्वारा जारी मोबाइल नंबर 98 170 81 972 नंबर पर निशुल्क सहायता ली जा सकती है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें