Godda News: नगर परिषद गोड्डा के वार्ड नंबर 11 सहित जिले के 6 पंचायतों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 08.12.2021 को "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर -11 सहित 06 पंचायतों में आयोजित किए गये। जिसमें बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत जिरली पंचायत में, गोड्डा प्रखंड अंतर्गत पचरूखी पंचायत में, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत परसपानी पंचायत में,  महागामा प्रखंड अंतर्गत भांजपुर पंचायत में, मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सिंघाड़ी पंचायत में, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सलैया पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किए गये। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा उपायुक्त गोड्डा के निर्देशानुसार पंचायतों में प्रतिनियुक्त किए गए प्राधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी की निगरानी में स्टॉल लगाया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि अब आपके पंचायत में आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित की जा रही है। जहां सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। संबंधित स्टालों में योजनाओं का लाभ लेने हेतु आप आवेदन दे सकते हैं। प्रत्येक आवेदन पर निश्चित रूप से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर केसीसी, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक आम नागरिकों को बताया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। ऐसे लोगों से जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर वैक्सीन लेने की भी अपील की गई साथ ही असंगठित श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा लगाए गए ई- श्रम स्टॉल पर अपना निबंधन कराने की भी बात कही गई। विदित हो की जिलेभर में चलाए जा रहे "आपके आधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के तहत आज जिले के नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर -11 सहित 06 पंचायतों में शिविर लगाया गया। यह शिविर जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में लगाया गया था, जहां सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए ज्यादातर आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। इस दौरान योग्य एवं जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल समेत अन्य परिसंपत्तियां भी बाटें गए। इसके अलावे पंचायतस्तर पर आयोजित शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत नए राशन कार्ड हेतु आवेदन इसके साथ ही अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु प्रेरित भी किया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारी गण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया , प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें