ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सड़क हादसे में दो युवक जख्म होने का मामला आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार (चांदन) थाना सुईया के दक्षिणी कस्बा वसीला पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव निवासी साजन यादव पिता सचिन यादव व गोरे लाल यादव पंचू यादव गत रात्रि रविवार को अपने सहयोगी के साथ बुलेट बाइक से देवघर शादी समारोह में भाग लेने गया था। जो अपने गांव लौटने के क्रम में चांदन बाजार के तीखे मोड़ के समीप तेज रफ़्तार में आ रहे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ जाने से अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गुमटी में जा टकराया। जिससे दोनों
युवक गंभीर रूप से जख्मी है। घटना की जानकारी पर चांदन थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार के निर्देश पर रात्रि गश्ती वाहन में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार दल बल के सहयोग से दोनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने दोनों घायलों को इलाज कर बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया घटना में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसकी सूचना पर परिजनों के द्वारा देवघर प्राइवेट क्लीनिक में इलाज चल रही है। इस संबंध में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बाइक चालक तेज रफ्तार बगैर हेलमेट पहनकर आ रहे थे। कड़ाके की ठंड से बाइक चालक का संतुलन खो जाने से इस तरह की घटना सामने आया है। हेलमेट उपयोग किया होता तो सर में चोट लगने की संभावना नहीं होती।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें