ग्राम समाचार,चांदन,बाँका। ज्ञात हो कि चांदन प्रखंड में हुए नौवें चरण का पंचायत चुनाव 1 दिसंबर को पीबीएस कॉलेज बांका में कड़ी सुरक्षा के बीच परिणाम घोषित किया गया जिसमें चांदन प्रखंड के सभी 17 पंचायत अंतर्गत ग्राम कचहरी के लिए सरपंच उम्मीदवारों की घोषणा भी बुधवार देर रात तक कर दिया गया। इस बार सरपंच पद पर अधिकतर पुराने सरपंच ही काबिज रहे। जिसमें पंचायत असुढा से रेखा देवी,उत्तरी कसवावसिला से मीना देवी,दक्षिणी बारने पंचायत से निवर्तमान सरपंच प्रखंड अध्यक्ष आशीष रोबिन उड जो एक ही परिवार के 42 वर्षों से ग्राम कचहरी चलाने वाले युवा ने दूसरी बार सरपंच पद से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजकेसर यादव को 1272 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए। इसके अलावे सिलजोरी पंचायत से वीरेंद्र दास,धनुवसार चांदनी

खातून,पूर्वी कटसकरा रीना देवी,पश्चिमी कटसकरा अनिता देवी,बरफेडा तेतरिया हेमलाल हेम्ब्रम,बिरनिया विद्या देवी,बोड़ा सुईया किरण कुमारी,उत्तरी बारने हरीश ठाकुर,कुसुमजोरी सरपंच पद से नवनिर्वाचित केली देवी पति विसूनदेव दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देविया देवी को 217 मतों से पराजित कर जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि कुसुम जोरी पंचायत के सरपंच पद से देवया देवी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया था जिसे पुण: निर्वाची पदाधिकारी सह चांदन वीडियो राकेश कुमार ने संशोधन कर केली देवी को सरपंच पंच से नव निर्वाचित घोषित किया वहीं कोरिया पंचायत से प्रभात यादव,गौरीपुर से मीना देवी,चांदन से पत्रकार सह नवनिर्वाचित सरपंच राकेश कुमार बच्चू ,दक्षिणी कसवावसिला गोपीलाल यादव,औऱ चांदवारी से रूपा देवी सरपंच बन गयी। इस प्रकार 11 पंचायत में महिला औऱ छह पंचायतों में पुरुष ग्राम कचहरी का न्याय की कुर्सी संभालेगे।जबकि सबसे अधिक वोट पाकर सरपंच बनने का गौरव कोरिया पंचायत के सरपंच प्रभात यादव को मिला जिसे 2697 मत मिला,जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी को सिर्फ 500 मत प्राप्त हुआ।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
Editor -
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें